Thursday 30 November 2017

Xiaomi Redmi 5A Users to Get Rs 1000 Cashback Through Reliance Jio / BY UBP Smart Gurukul / Hindi /

Xiaomi Redmi 5A Users to Get Rs 1000 Cashback Through Reliance Jio .


शाओमी ने अपने नए रेडमी 5ए स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये का कैशबैक देने के लिए रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है। शाओमी रेडमी 5ए को भारत में गुरुवार को लॉन्च किया गया। और कंपनी 5,999 रुपये वाले इस स्मार्टफोन की मार्केटिंग 'देश का स्मार्टफोन' के तौर पर कर रही है। शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने Xiaomi Redmi 5A के लॉन्च के साथ जियो कैशबैक ऑफर का खुलासा किया। जैन ने ट्वीट किया, ''सभी रेडमी 5ए यूज़र को Reliance Jio के 'बेटर टुगेदर ऑफर' के तहत 1,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा।''

नए ऑफर के तहत, रेडमी 5ए यूज़र को कैशबैक पाने के लिए 13 महीनों तक 199 रुपये का रीचार्ज कराना होगा। इस पैक में यूज़र को 28 जीबी 4जी डेटा (1 जीबी डेली लिमिट के साथ), अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल व अनिलिमिटेड एसएमएस मिलेंगे। इस पैक की वैधता 28 दिन है। गौर करने वाली बात है कि पहले रीचार्ज को 5 दिसंबर 2017 और 30 नवंबर 2018 के बीच करवाना अनिवार्य है।

कैशबैक को सब्सक्राइबर के अकाउंट में 12 महीने की अवधि खत्म होने पर 100 रुपये के 10 वाउचर के रूप में क्रेडिट कर दिया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि एक समय पर सिर्फ एक वाउचर को ही रिडीम किया जा सकता है। और 30 नवंबर 2019 से पहले मायजियो ऐप के जरिए, 309 रुपये और इससे ज़्यादा वाले पैक या फिर 201 और ज़्यादा वाले एड-ऑन पर ही यह काम करेगा। इसके अलावा रेडमी 5ए के ग्रहकों को फोन खरीदने के बाद पहले 12 महीनों के लिए रिलायंस जियो सब्सक्राइबर के लिए 199 रुपये वाला पैक भी उपलब्ध होगा।

शाओमी रेडमी 5ए देश में दो वेरिएंट में मिलता है- पहला 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज और दूसरा 3 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज। शाओमी रेडमी 5ए में एक 5 इंच एचडी डिस्प्ले, क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर है। फोन में 3000 एमएएच बैटरी है। हैंडसेट में एक 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। रेडमी 5ए में एक डुअल-सिम 4जी वीओएलटीई फोन है और इसमें एक अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है.
Subscribe , Comment , Like and Share this video to support UBP Smart Gurukul.....

Thanks and regards,

 UBP Smart Gurukul

No comments: